भोपाल । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा में 10 जुलाई को प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेज के डीन को निर्देश दिया है। इस निर्देश में रेंटल रिएजेंट आधार पर लैब संचालन क़ी कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है। उल्लेखनीय है, सभी 13 मेडिकल कॉलेजों की पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी लैब के उपकरण तथा हर कॉलेज का 5 से 6000 वर्ग फीट का इंफ्रास्ट्रक्चर लैब संचालन के लिए तीन कंपनियों के समूह को दिया गया था। यह कंपनियां इन्फ्राट्रक्चर, साइन बोर्ड, बिजली के पोल इत्यादि का काम करती थी। चिकित्सा क्षेत्र का कोई अनुभव ही नहीं था।