रणजी ट्रॉफी के राउंड-7 में रविवार को गुजरात ने गोवा को सात विकेट से हराया। गुजरात की जीत जहां चर्चा का विषय रहा तो वहीं, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूट ली। मैच के बाद भी उनके प्रदर्शन पर लगातार चर्चाएं हुईं। तेंदुलकर ने अपने घरेलू करियर में गेंदबाजी में बेस्ट प्रदर्शन किया।गौरतलब हो कि गोवा ने गुजरात को जीत के लिए महज 115 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे गुजरात ने 29.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। आदित्य पटेल और हेत पटेल ने चौथे विकेट के लिए 68 रनों की नाबाद साझेदारी करके गुजरात की जीत सुनिश्चित की।जहां तक अर्जुन तेंदुलकर की बात है तो गोवा की तरफ से अर्जुन का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा। तेंदुलकर ने 6 मैचों में 23.45 के औसत और 57.84 के स्ट्राइक-रेट के साथ 2 अर्धशतकों के साथ 258 रन बनाए हैं। उनके नाम 70 का हाईस्कोर रहा। उन्होंने 3.40 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट भी लिए हैं। गुजरात के खिलाफ करियर बेस्ट चार विकेट लिए।