भोपाल ।   मध्‍य प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश की नव निर्वाचित सरकार के मुखिया मोहन यादव की कैबिनेट ने कल लिए गए दो महत्वपूर्ण निर्णय की तारीफ की है। उल्‍लेखनीय है कि कल मुख्‍यमंत्री मोहन यादव और दो उपमुख्‍यमंत्रियों जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्‍ल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कैबिनेट की पहली बैठक आयोजित की गई थी। मध्य प्रदेश की नव निर्वाचित सरकार के मुखिया श्री मोहन यादव जी की कैबिनेट ने कल जो दो महत्वपूर्ण निर्णय किये- खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउडस्पीकर पर रोक, दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं, उन पर…

इस बैठक में खुले में मांस एवं अंडे की बिक्री पर सख्ती तथा धार्मिक स्थानों पर जोर से बजते हुए लाउडस्पीकर पर रोक लगाने की बात कही गई है। उमा भारती ने एक्‍स हैंडल पर ल‍िखा कि दोनों समस्याएं सामान्य जनजीवन के लिए बहुत बड़ी परेशानी थीं, उन पर नियंत्रित प्रतिबंध लगाकर नई सरकार ने अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया है। उन्‍होंने लिखा नये मुख्यमंत्री जी एवं उनकी कैबिनेट का अभिनंदन।