सीतापुर । सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने ओमप्रकाश राजभर ने कहा है ‎कि आजादी के बाद देश में सरकारी नौकरियों में मुसलमानों का हिस्सा 38 प्रतिशत था, लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टियों ने सरकारी नौकरियों में इतना विकास किया कि मुसलमान 1 प्रतिशत रह गया। उन्होंने आरोप लगाया ‎कि  20 प्रतिशत मुसलमानों का वोट लेकर 5 साल सीएम रहे अखिलेश यादव ने सिर्फ अपनी ही जाति के लोगों को दरोगा, पुलिस, वार्ड ब्याय और लेखपाल सहित अन्य पदों पर भर्ती की। उन्होंने पूछा कि यूपी के 531 थानों में अखिलेश यादव के कार्यकाल में ने कितने मुसलमानों को दरोगा या सिपाही बनाया गया। भारतीय जनता पार्टी को लेकर कहा कि पार्टी में कोई ‎भितरघात नहीं है, सब अपने हक के लिए लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए को दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग से जोड़ कर बता रहे हैं, जबकि असली पीडीए से भारतीय जनता पार्टी ने 3 राज्यों में बड़ी जीत हासिल की है। तीनों ही राज्यों का सीएम भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा, ब्राह्रण और आदिवासी बनाया है। इतना ही नहीं राजभर ने कांग्रेस पार्टी के यूपी जोड़ो यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि न भारत टूटा था और न ही यूपी टूटा है। कांग्रेस पार्टी केवल जनता से जुड़ने का एक माध्यम बना रही है।