बिलासपुर । बड़े एवं छोटे वाहनों पर प्रेशर हॉर्न से जहां ध्वनि प्रदूषण हो रहा है वही लोगों को हो रही परेशानी के निजात के लिए यातायात के उल्लंघन करने वालो पर डी0एस0पी0 ट्रैफिक बिलासपुर श्री साहू ने की शक्ति से कार्यवाही। आज की कार्यवाही प्रेसर हॉर्न के अलावा ऐसे मोटरसाइकिल वाहन जिओ प्रतिबंधित एवं मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन पाए जाने एवं आचार संहिता के लागू होने के बाद नंबर प्लेट पर पदनाम या चिन्ह लगाकर वाहन चलाते पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर यातायात पुलिस का हमला शहर के मुख्य मार्ग मुंगेली नाका रोड, हाई कोर्ट रोड,सरकंडा रोड लिंक रोड, लिंक रोड पर टीम बनाकर कार्रवाई की गई। आज की कार्यवाही में ध्वनि प्रदूषण प्रेसर हॉर्न पर 50 वाहनों से 15000/- से अधिक का चलान काटा गया,,मोडीफाई सलीलेंसर लगे 08 वाहनों पर कार्यवाही कर साइलेंसर जप्त वैध साइलेंसर लगवाया गए आज की कुल 128 वाहनों से 59,200/- का चलान काटा गया।