करपावड थाना क्षेत्र के डिमरापाल गांव में रहने वाला ग्रामीण दो दिन पहले नहाने के दौरान डैम में डूब गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिल सका। इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने नगर सेना की बाढ़ बचाव टीम को बुलाया और ग्रामीण की तलाश में जुट गई। दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को ग्रामीण के शव को बरामद किया गया है। एसडीओपी भानपुरी घनश्याम कामड़े ने बताया कि करपावड थाना क्षेत्र क्षेत्र के डिमरापाल गांव निवासी परशुराम (38)अपने घर से कुछ दूर स्थित डैम में नहाने के लिए गया हुआ था। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने परशुराम के नहीं लौटने के कारण उसे खोजने के लिए गए, जहां उसके कपड़े को देखने के बाद पानी में खोजबीन की। युवक का पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने नगर सेना प्रभारी संतोष मार्बल को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची बाढ़ बचाव टीम ने दो दिन के खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला। बाढ़ बचाव टीम का कहना था कि शव रेत में दबने के कारण बाहर नहीं आ पा रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया है।