भोपाल। ऐशबाग इलाके में 76 साल के वृद्व की सदिंग्ध हालत में मौत हो जाने की घटना प्रकाश मे आई है। बताया गया है कि मृतक रात के समय खाना खाकर सोने चले गये थे। अगली सूबह जब परिवार वाले उनके कमरे में गये तो जलने से उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक इलाके में स्थित पुष्पा नगर ऐशबाग में रहने वाले 76 वर्षीय सुरेंद्र कुमार जैन शासकीय सेवा रिटायर्ड थे। उनका बड़ा बेटा रांची में प्रायवेट काम करता है। वहीं छोटा बेटा गंजबासौदा में डेयरी चलाता है, और अपने परिवार के वहीं रहता है। यहॉ वह अपनी बड़ी बहू और पोते के साथ रहते थे। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि रात को खाना खाने के बाद सुरेद्रं टीवी देखने लगे और करीब 11बजे अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। उन्हें सुबह उठने पर चाय पीने की आदत थी। मंगलवार सुबह बहू रोजाना की तरह चाय देने उनके कमरे में पहुंची तो उसे सुरेंद्र का बिस्तर आग के कारण सुलगा हुआ नजर आया। आग लगने से सुरेंद्र कुमार की मौत हो चुकी थी, और उनके कपड़े भी उनके शरीर मे चिपक गये थे। बहू की चीख सुनकर पड़ोसी वहॉ पहुचे और बिस्तर मे सुलग रही आग को बुझाते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। जॉच टीम का कहना है कि मृतक के बिस्तर में आग कब और कैसे लग गई फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। जिसकी जांच की जा रही है।