आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नीदरलैंड्स को 309 रन से पटखनी दी। कंगारू गेंदबाजों के आगे नीदरलैंड्स के बैटर्स ने घुटने टेके और पूरी टीम 21 ओवर में 90 रन बनाकर ढेर हुई। कंगारू टीम की तरफ से एडम जम्पा ने गेंद से कहर बरपा और 3 ओवर के स्पेल में 8 रन लुटाते हुए 4 बड़े विकेट लिए।

इस दौरान नीदरलैंड्स टीम के नाम हार के बाद शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा। बता दें कि एडम जम्पा ने नीदरलैंड्स बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिकने दिया और 90 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई, जो कि इस विश्व कप का सबसे कम स्कोर रहा।

नीदरलैंड्स के नाम जुड़ा World Cup 2023 में यह अनचाहा रिकॉर्ड

दरअसल, विश्व कप 2023 के 24वें मैच टॉस जीतने के बाद बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए। टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा। ग्लेन ने 44 गेंदों पर 106 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 104 रन बनाए तो स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक जड़ा। 400 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की पूरी टीम महज 90 रन पर सिमट गई। एडम जम्पा को 4 सफलता मिली।

इस तरह नीदरलैंड्स टीम ने इस विश्व कप में सबसे कम टोटल बनाया। चेज करते हुए नीदरलैंड्स टीम की तरफ से विक्रमजीत सिंह ने 25 रन बनाए जो कि सबसे ज्यादा रहे।

इस विश्व कप 2023 में सबसे कम स्कोर

90 रन - नीदरलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 2023

139 रन - अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, चेन्नई

156 रन - अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, धर्मशाला

170 रन - इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, वानखेड़े

बता दें कि नीदरलैंड्स टीम का 90 रन पर ऑलआउट होना इस साल के वर्ल्ड कप का सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में 139 रन सबसे कम स्कोर रहा।

नीदरलैंड के लिए वनडे में सबसे कम स्कोर

80 रन- नीदरलैंड्स बनाम वेस्टइंडीज, डबलिन, 2007

86 रन- नीदरलैंड्स बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2002

90रन- नीदरलैंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 2023

91रन- नीदरलैंड्स बनाम बरमूडा, बेनोनी, 2006