डिप्टी कमिश्नर ने गांव में पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या सुनी,मृतक के परिवार को पांच हज़ार रुपए अंतेष्टि की दिलाई

संवाददाता होकम प्रजापति मंडावर

राजगढ़ जिले के जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंडावर में डेंगू मरीजो के मिलने पर प्रशासन के द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव मिश्रा,

 पंचायत इंस्पेक्टर एवं सेक्टर राजाराम वर्मा, प्रभारी उपयंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम में राहुल सूर्यवंशी, सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, डॉ. मोनू शाक्य, मेडिकल ऑफिसर व अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम राजस्व टीम, हल्का पटवारी मनीष जायसवाल,सरपंच महेश मंडलोई,सचिव हिरलाला दांगी,एवं आशा कार्यकर्ता ने ग्राम पंचायत मंडावर के में कॉलोनी में लोगो के जांच की गई, और अन्य आस-पास एवं ग्राम पंचायत में नालीयों एवं जल भराव वाले स्थानों की सॉफ-सफाई भी मौके पर कराई गई, इधर मृतक राहुल वर्मा की मेडिकल रिपोर्ट की मेडिकल टीम के द्वारा पुष्टि की गई, कि मृतक व्यक्ति की मृत्यु डेंगू से नही हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मौके पर मृतक व्यक्ति के घर के पड़ोस व परिवारजनों की जांच की गई, जिसमें जसोदा बाई पति देवीसिंह, देवीसिंह पिता रामलाल, मुकेश पिता देवीसिंह, रूकमा बाई पति देवीसिंह, बसंती बाई पति शिवनारायण, रघुनंदन पिता गोकुल, अनुप पिता मुकेश, यश पिता शिवनारायण, अरविंद पिता देवीसिंह की रेफिट कार्ड एवं टेस्ट मलेरिया की जांच की गई। जो कि नेगेटिव पाई गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत की सभी नालीयों की सॉफ-सफाई एवं दवाईयों का छिड़काव किये जाने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिये गये, मृतक के भाई लक्ष्मीनारायण पिता देवाजी का स्वास्थ्य खराब होने से स्वयं उज्जैन जाकर अपना ट्रिटमेंट ले रहे है। वर्तमान में स्वास्थ्य ठीक होने की जानकारी मिली है। एवं वर्तमान में गांव में कोई डेंगू के मरीज नही पाये गये है। इधर मृतक राहुल के परिजन अंतेष्टी की राशि नही दी जा रही हैं, ऐसे में मौके पर ही जनपद सी ई ओ राजीव मिश्रा ने सरपंच सचिव पांच हज़ार रुपए की नगद राशि परिवार के सदस्य को दिलाई गई,इधर बस स्टेंड पर भी जनपद सी ई ओ ने कई ग्रामीणों की समस्या सुनी,जिसमे भी ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास की मांग की हैं, 

न्यूज़ सोर्स : संवाददाता होकम