दया, प्रेम और सहदृयता की मिसाल बैरसिया विधायक विष्णु खत्री को जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनायें बधाई
सियासत के खुले आसमान में बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विष्णु खत्री चमकते हुए सितारे की तरह रोजाना अपने विधानसभा क्षेत्र में नजर आने वाले लोकप्रिये विधायक विष्णु खत्री का आज जन्मदिन है जन्मदिन के उपलक्ष्य में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का दिव्यांगों बुजुर्गों को स्वसहयता समूह की लखपती बहनो को उपहार देना था जन्मदिन तो एक बहाना था हमने दिव्यांगजनो के लिए जो शिविर लगाये थे उसकी परिणीति यह थी की हमे जरूरतमंदो को लाभ पहुँचाना था विधायक विष्णु खत्री बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में पहले भी दिव्यांगजनो के शिविर लगावा कर लाभ दिला चुके है खत्री जनसेवा करने और कराने में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। विष्णु खत्री यानी बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आत्मविश्वास से भरा दमकता और चमकता हुआ चेहरा जिसे देख लोगों के चेहरे के भाव बदल जाते हैं और उनके दुःख-दर्द मिट जाते हैं। उन्हें देख लोगों को उनमें अपना हमदर्द नजर आता है। लोग उन्हें विकास का मसीहा कहते हैं, कोई सच्चा जन सेवक और कोई असली जननायक तो वहीं कई हजारों युवा उन्हें यूथ आईकॉन मानते हैं।आज बैरसिया में जन्मदिन की बधाइयाँ देने वाले सामजिक सगठन किसान संघ, प्रजापति समाज,यादव समाज, सरपंच संघ, पत्रकार संघ, लायन्स क्लब और अनेक संगठनों ने विष्णु खत्री को बधाई दी खत्री को
आम और खास उन्हें अनेक उपमाओं से नवाजते हैं लेकिन वे राजनीति में जनसेवा के प्रतीक है। जो लोगों के दर्द को समझते हैं और उनके मर्म को जान, परोपकार का भाव रख उनकी हर संभव मदद भी करते हैं। यही वजह है कि राजनीतिक जगत में वे अपनी इसी शैली के लिए विशिष्ट पहचान रखते हैं।आज जन्मदिन के उपलक्ष्य में रविबार के दिन जन्मदिन मनाना दिव्यांगों को लाभ पहुँचाना 22 दिव्यांगों को मोटराइज सायकल और कुछ को कृतिम अंगों का वितरण किया वही 5 रोलेटर, 4 हाथ चलित सायकिल 8 व्हील चेयर, 9अन्य उपकरण सहित 50 उपकरण का वितरणों किया गया! इसके आलावा 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया! इसके भाई दूज पर स्व सहायता समूह कि लखपति लाडली बहनो को लाभ वितरण किया गया लाड़ली लक्ष्मी योजना की पात्र हितग्राहियो को प्रमाण पत्र वितरण किये गये जन्मदिन का कार्यक्रम भोपाल विधायक विष्णु खत्री के निवास से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम में रास्ते में विधायक विष्णु खत्री का जगह जगह हार, फूल से स्वागत कर क्षेत्रवासियों ने उन्हें जन्मदिन कि बधाइयाँ दी! इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सभी पार्टी के बरिष्ठ नेता पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने जन्मदिन कि बधाइयाँ दी कर्मण्येवाधिकारस्ते माफलेषु कादचन- गीता के इस शाश्वत आर्ष वाक्य को अपने जीवन में आत्मसात करने वाले विष्णु खत्री ने सिंद्धातों के संघर्ष में रहकर त्याग को स्वीकार किया और अपने जन्मदिन पर समाज व राष्ट्र के साथ ही मानवीय मूल्यों के लिए अतुल्यनीय योगदान प्रदान किया है।
त्याग, तपस्या और परोपकार की साक्षात प्रतिमूर्ति कही जाने वाले विधायक विष्णु खत्री के विधानसभा क्षेत्र बैरसिया के गांव गांव में विकास की झलक देखने को मिलती है। बात स्वाभिमान और सम्मान की हो तो फिर वे कहां पीछे हटने वाले....?
वसुधैव कुटुम्बकम की जीवंत प्रतिमूर्ति विधायक विष्णु खत्री आधुनिक परिवेश में अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की जनसेवा की परंपरा का हर एक कदम आगे बढ़ते हुए निर्वहन कर रहे हैं। उनकी सरलता, सहजता, दयालुता और सहदूद्यता उन्हें सम्मान की हकदार बना रही है।एक विधायक की जनसेवा क्या होना चाहिए उस परंपरा को बखूबी निभाकर जनता को अपना भगवान मान शिद्धत के साथ पूरा कर रहे हैं जनसेवा का संकल्प इस बात को इस तरह समझते हैं कि अपने जन्मदिन कार्यक्रम के तत्काल बाद बरखेड़ी देव में भाई दूज मेले में भगवान देवनारायण भगवान के आगे मत्था टेक कर आशीर्वाद लेने रबाना हो गये विधायक विष्णु खत्री द्वारा की गई इस सेवा से बुजुर्ग भावुक हो गए और उन्होंने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। बैरसिया विधायक विष्णु खत्री की महानता का नजारा। दूसरा दृश्य था, जब विकलांग अनेक दिव्यांगजन पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे तो स्वयं विष्णु खत्री ने खड़े होकर उन्हें संबल दिया और गले लगाकर उनका मान बढ़ाया। जिसे देख हर कोई विष्णु खत्री की सादगी, सरलता और सहदूयता का कायल हो गया। वहां मौजूद सैकड़ों लोग इतनी सहजता के साथ किसी की सेवा भी कर सकते हैं। हर कोई विधायक विष्णु खत्री की तारीफ किए नहीं थक रहा था
जनसेवा की परंपरा मे सभी को साथ ले चलने का उनका स्वभाव और संस्कार विरोधियों को भी प्रशंसक बना देता था।तीन वार से विधायक होने के बावजूद उनके मन में कभी अहंकार का भाव नजर नहीं आता है। वे आमजन से सहजता, सरलता, आत्मीयता और अपनेपन के साथ मिलते हैं कि उनकी यह अभिव्यक्ति आम और खास के दिल को जीतने वाली होती है। उनका हंसता-मुस्कराता चेहरा और सबके प्रति दया का भाव उन्हें श्रद्धा और सम्मान का हकदार बनाता है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि उनके समान आसमान सी ऊँचाई, सागर सी गहराई और उनके व्यक्तित्व की विशालता किसी एक इंसान में उपलब्ध होना संभव नहीं है।विकास पुरुष को पुनः जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनायें बधाई!
लेखक ग्राम पंचायत चर्चा समाचार पत्र के संपादक गजेन्द्रसिंह सोलंकी है