दोस्त के साथ लड़ाई में शख्स ने काटा कान, फिर निगल गया, पुलिस भी हैरान
Thane: महाराष्ट्र के ठाणे से हैवानियत की सारी हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठाणे निवासी एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने दोस्त के कान का एक हिस्सा काट लिया और उसे निगल भी गया. मामले से जुड़ी और अधिक जानकारी देते हुए कासरवडावली थाने के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि यह घटना बुधवार सुबह पाटलीपाड़ा इलाके में एक पॉश हाउसिंग सोसाइटी में हुई. अपनी शिकायत में श्रवण लीखा (37) ने कहा कि वह और आरोपी विकास मेनन (32) दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे, तभी दोनों के बीच झगड़ा हो गया.
कान काटकर निगल गया दोस्त
लीखा ने आरोप लगाया कि मेनन अचानक हिंसक हो गया और उसने उसके कान का एक हिस्सा काट लिया एवं उसे निगल लिया. लीखा ने कहा कि इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मेनन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 117 (2) के तहत स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. इस मामले ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है, हर कोई हैरान है कि कोई शख्स इतना हिंसक कैसे हो सकता है. दो दोस्तों के बीच हुई ऐसी लड़ाई की खबरें आम हैं, कई बार तो लोग चंद पैसों के लिए ही एक-दूसरे की जान ले लेते हैं.
पुणे में बर्थडे पार्टी पर हुई हत्या
ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया था, जब एक शख्स को बर्थडे पार्टी के दौरान गोली मार दी गई. 14 फरवरी को पिंपरी चिंचवड़ के देहु रोड इलाके में जन्मदिन पार्टी को लेकर हुए विवाद में 37 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, सड़क किनारे यादव की भतीजी का जन्मदिन मना रहे विक्रम गुरुस्वामी रेड्डी और उनके दोस्त नंदकिशोर यादव से लोगों का एक ग्रुप भिड़ गया. भीड़ ने जश्न पर आपत्ति जताई और बहस के कारण मारपीट हो गई जिसमें नंदकिशोर यादव घायल हो गए और फिर रेड्डी बीच-बचाव करने आए. आरोपियों में से एक ने रेड्डी पर गोलियां चला दीं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.