कांग्रेस नेता बाजवा का फिर दावा, आप के 32 विधायक हमारे संपर्क में
नई दिल्ली । दिल्ली में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी को पंजाब में भी मुश्किलों से गुजराना पड़ रहा है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस आप के अंदर मचे बवाल को मौके के तौर पर देख रही है। इस बीच कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने फिर दावा किया है कि आप के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं। विधानसभा में नेता विपक्ष बाजवा ने दावा किया कि ये 32 विधायक कांग्रेस में आना चाहते हैं और इसीलिए कांग्रेस से संपर्क में हैं। कांग्रेस नेता का दावा विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक पहले किया। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार ने कोई काम नहीं किया है, इसकारण आप विधायक भी नाराज हैं। विधायक पार्टी ही बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने के वादे पर भी अमल नहीं किया है। यह वादा इन्होंने चुनाव में किया था।
कांग्रेस नेता बाजवा ने कहा कि मान सरकार विधानसभा सत्र लंबा नहीं चलाना चाहती। उन्होंने दावा किया कि डर के मारे आप मुख्यमंत्री ही बदलना चाहती है और सीएम मान की बजाय किसी और को कमान दी जा सकती है। दिल्ली में हार के बाद आप संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक मीटिंग बुलाई थी। इसमें पंजाब के सभी विधायकों को बुलाया गया था। आप का दावा है कि मीटिंग सामान्य थी, लेकिन दावा किया जा रहा है कि फूट की खबरों को लेकर बैठक की गई थी।
कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिली, लेकिन आम आदमी पार्टी की हार ने पंजाब कांग्रेस के हौसलेबुलंद कर दिए है। पंजाब में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है और उसे लगता है कि दिल्ली की हार का असर पंजाब में भी होगा।