सारंगपुर में किसानो को नहीं मिल रही बिजली: चार गांव के किसान पहुंचे SDM कार्यालय, बोले आज ही व्यवस्था सही करो

तलेनी, काचरिया पुरोहित, कांकरिया सहित आसपास के कई गांव में दस घंटे की जगह एक घंटे भी बिजली नहीं मिलने से सिंचाई के लिए परेशान किसान SDM कार्यालय पहुंचे। इसके पहले विद्युत विभाग, थाना और विधायक निवास पर भी किसानो ने ज्ञापन सौंपा। किसानो ने SDM से कहा की आज ही व्यवस्था सही करवाओ अन्यथा कल से आंदोलन शुरू करेंगे।
सारंगपुर में गुरुवार को दोपहर में पहले विद्युत मंडल ऑफिस में AE - JE को चेतावनी के देने के बाद विधायक निवास पर किसानो ने बिजली व्यवस्था सुचारु करने की मांग की। वहीं थाने पहुंचकर किसानो ने MPEB के खिलाफ आवेदन दिया। दोपहर 12 बजे बाद SDM कार्यालय पहुंचे किसानो के हुजूम ने SDM रोहित बम्होंरे को ज्ञापन सौंपकर बिजली व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश देने का आग्रह किया है। वहीं मुख्यमंत्री के नाम सोंपे गए ज्ञापन में किसानो ने कहा की आज के आज शाम तक बिजली नहीं मिली तो हमें कल से आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
किसानो की भीड़ में मौजूद मांगूसिंह राजपूत काचरिया पुरोहित, नारायणसिंह तलेनी, दीपक मालवीय, गोपाल सिंह राजपूत तलेनी, कल्लू मीणा कांकरिया ने बताया की बिल पूरा ले रहे है और बिजली सिर्फ एक घंटे दी जा रही है।
अगर व्यवस्थाएं ठीक नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे. हमारी फसलें खराब हो रही है।
SDM रोहित बम्होंरे ने बताया की बिजली कंपनी के अधिकारियो से बात कर किसानो की समस्या हल करवाई जाएगी।