सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप WhatsApp सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है जिस वजह से ये ऐप चर्चा में बना हुआ रहता है। अब खबर है कि व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसकी मदद से आप एक कई सारे लोगों से ग्रुप में बात कर सकेंगे। कंपनी को हाल ही में एक फीचर का टेस्ट करते हुए देखा गया था जो यूजर्स को एक साथ ढेर सारे लोगों से बात करने देगा।
कंपनी का ये फीचर आने वाले हफ्तों में रोल आउट किया जाएगा। जबकि कुछ सर्विसेज अभी भी बीटा में हैं, व्हाट्सऐप ने आईओएस के लिए एक नया वर्जन अपडेट शुरू करना शुरू कर दिया है जिसमें 32 लोग एक साथ ग्रुप कॉल कर सकेंगे। WhatsApp ने आधिकारिक तौर पर चुनिंदा देशों के यूजर्स के लिए इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।