भारतीय चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम में कुछ बड़े बदलाव किए। चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने चार सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया। पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और ऋद्धिमान साहा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चयनकर्ताओं द्वारा बाहर किए जाने के बाद विकेटकीपर साहा ने अपनी निराशा जाहिर की। साहा ने पुष्टि की है कि उन्हें पहले ही बाहर किए जाने की सूचना दी गई थी और राहुल द्रविड़ ने उन्हें संन्यास के बारे में सोचने की सलाह दी थी। साहा ने कहा, "हां, टीम प्रबंधन ने मुझसे कहा था कि अब मेरे नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। मैं यह तब तक नहीं बता सकता था जब तक मैं भारतीय टीम का हिस्सा था। यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ ने भी सुझाव दिया कि मुझे संन्यास लेने के बारे में सोचना चाहिए।" 

साहा ने इसके बाद गांगुली के बारे में कहा, "जब मैंने पिछले नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में दर्द निवारक दवा लेते हुए नाबाद 61 रन बनाए थे तो सौरव गांगुली  ने मुझे व्हाट्सएप पर बधाई दी थी। उन्होंने यहां तक कहा कि जब तक मैं बीसीसीआई अध्यक्ष हूं तब तक तुम्हें किसी चीज की चिंता नहीं करनी चाहिए। बोर्ड अध्यक्ष के इस तरह के मैसेज ने वास्तव में मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया। लेकिन मैं यह नहीं समझ सका कि सबकुछ इतनी तेजी से कैसे बदल गया।"