रतलाम ।  बिलपांक थाना क्षेत्र के ईटावा माताजी व रामपुरिया रोड पर रेलवे फाटक के समीप मान कार्यक्रम से लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार एक महिला व एक बालक की मौत हो गई। वहीं सात व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों ने बताया कि विनोद भाभर निवासी ग्राम सेवरिया के करीब पांच वर्षीय पुत्र संदीप भाभर की मान का कार्यक्रम ग्राम करमदी में स्थित ईष्टदेव भेरुजी के परिसर में रखा गया था। संंदीप, उसके माता-पिता, रिश्तेदार आदि गुरुवार को ही भेरूजी के परिसर पुहंच गए थे। वहां रात में रातजगा कार्यक्रम रखा।

शुक्रवार दोपहर में मान उतारने का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद 15 से 20 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर सेवरिया जा रहे थे, तभी रास्ते में ईटावा माताजी-रामपुरिया रोड पर रेलवे फाटक पार करने के बाद शाम करीब पौने छह बजे मोड पर ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई। इससे उसमें सवार संदीप की ताईजी 60 वर्षीय दुर्गाबाई पत्नी मोतीलाल भाभर, ढोल बजाने वाले बालक 10 वर्षीय उमंग पुत्र मंगलसिंह, 60 वर्षीय अंदूबाई पत्नी नारायाण भाभर, 55 वर्षीय विष्णुबाई पत्नी शंकरलाल, 40 वर्षीय राजूबाई पत्नी केशुराम, 27 वर्षीय अनिता पत्नी हरिराम भाभर, 12 वर्षीय सावन पुत्र हरिराम भाभर व 60 वर्षीय शंकरलाल पुत्र राधूजी भाभर सभी निवासी ग्राम सेवरिया तथा 22 वर्षीय कृष्णा पत्नी बंटी मुनिया निवासी ग्राम छत्री घायल हो गए। घायलों को शाम करीब साढ़े छह बजे जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक दुर्गाबाई व उमंग की मौत हो चुकी थी डाक्टर ने परीक्षण कर दोनों को मृत घोषित किया। इसके बाद दोनों के शव मेडिकल कालेज भेजे गए, जहां शनिवार को उनके शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

अचानक हुआ हादसा

ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से उसमें सवार कुछ लोग इधर-उधर जा गिरे। वहीं कुछ लोग उसमें फंस गए थे। उनकी चीखे गूंज उठी। अासपास के लोग वहां पहुंचे तथा कुछ राहगीर भी रुके। उन्होंने घायलों को निकाला तथा अन्य वाहनों से जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।शंकरलाल ने बताया कि सभी लोग खुशी-खुशी घर लौट रहे थे। रेलवे पुलिया पार करने के पास मोड से जब ट्रैक्टर-ट्राली गुजरने लगी तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।