भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत चार मार्च से हो रही है। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने 100 टेस्ट भी पूरे करेंगे। वे ऐसा करने वाली 12वें भारतीय खिलाड़ी होंगे। विराट इस मैच में अपने 8000 टेस्ट रन भी पूरे कर सकते हैं। विराट कोहली यह रिकॉर्ड बनाने वाले छठवें भारतीय बल्लेबाज होंगे। वे टेस्ट में अपने 8000 रन पूरे करने से सिर्फ 38 रन दूर हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीरेन्द्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण यह कारनामा कर चुके हैं। 

अगर विराट मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 38 रन बना लेते हैं तो वे टेस्ट में सबसे तेज आठ हजार रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी होंगे। इस स्थिति में वे 169 पारियों में आठ हजार टेस्ट रन पूरे करेंगे।विराट ने साल 2021 में भारत में पांच टेस्ट मैच खेले थे। इसमें उन्होंने सिर्फ 26 के औसत से 208 रन बनाए थे। किसी भी साल में यह उनका सबसे खराब रिकॉर्ड है। आठ पारियों में वे तीन बार शून्य पर भी आउट हुए। आठ में से छह बार स्पिन गेंदबाजों ने उनका विकेट लिया। कोहली तीन बार ऑफ स्पिनर और तीन बार बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ आउट हुए। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से ब्रेक के बाद विराट तरोताजा हुए होंगे और अब उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।