बायर्न 88 मिनट तक 1-0 की बढ़त पर रहा, लेकिन इस दौरान विलारियल के सैमुअल चुकवुएज ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। इसी स्कोर पर मुकाबला बराबरी पर छूटा और 2-1 के गोल औसत के साथ विलारियल ने 16 साल बाद चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
छह बार की विजेता बायर्न म्यूनिख को विलारियल ने अंतिम क्षणों में गोल कर चैंपियंस लीग से बाहर कर दिया। बायर्न 88 मिनट तक 1-0 की बढ़त पर रहा, लेकिन इस दौरान विलारियल के सैमुअल चुकवुएज ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। इसी स्कोर पर मुकाबला बराबरी पर छूटा और 2-1 के गोल औसत के साथ विलारियल ने 16 साल बाद चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में स्पेनिश क्लब ने बायर्न को 1-0 से पराजित किया था।