वर्ल्ड कप 2011 का वह पल आज भी हर किसी के जहन में ताजा होगा, जब फाइनल में टीम इंडिया जीत की ओर बढ़ रही थी और तब एआर रहमान का फेमस गाना वंदे मातरम की गूंज से वानखेड़े स्टेडियम झूम उठा था। उस पल को याद कर आज भी भारतीय खिलाड़ियों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 के दौरान देखने को मिली। इसी गाने की गूंज से रविवार रात कटक का स्टेडियम भी झूम उठा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।बात मुकाबले की करें तो दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 में भारत को 4 विकेट से हराया। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान तेम्बा बावुमा और हेनरिक क्लासेन के बीच हुई शानदार साझेदारी की बदौलत 10 गेंद रहते जीत हासिल कर ली। जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। हेनरिक क्लासेन ने मुकाबले में 46 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रनों की करियर की बेस्ट और मैच विनिंग पारी खेली। क्लासेन ने करियर का चौथा और भारत के खिलाफ दूसरा अर्धशतक जमाया।