नए साल में इस बार हल्दिया की इन खूबसूरत जगहों पर घूमकर आएं

पश्चिम बंगाल में ऐसी कई बेहतरीन जगहें हैं जहां नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल लाखों देशी और विदेशी सैलानी पहुंचते हैं। जैसे-दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, दीघा, सुंदरबन और कालिंपोंग के अलावा और भी कई जगहें हैं। इन जगहों के अलावा एक ऐसी भी गुमनाम जगह है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं हल्दिया के बारे में। इस शहर में मौजूद कुदरती नज़ारा और बंदरगाह देखते ही बनता है। ऐसे में अगर आप नए साल के मौके पर पूर्व भारत में किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ घूमने के लिए हल्दिया एक बेहतरीन जगह हो सकती हैं,
हल्दिया डॉक - हल्दिया में घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है हल्दिया डॉक। लगभग 1977 में स्थापित इस डॉक से कोलकाता के साथ-साथ भारत के लिए आयात और निर्यात किया जाता है। एक तरह से समूचे भारत के लिए यह स्थान एक व्यापारिक केंद्र है। ऐसे में अगर आप इससे पहले किसी बंदरगाह घूमने नहीं गए हैं, तो आप हल्दिया डॉक घूमने के लिए जा सकते हैं। इस जगह की खूबसूरती यक़ीनन आपको पागल बना सकती है।
बालूघाट- हल्दिया में नए साल के मौके पर घूमने के लिए आप बालूघाट का भी रुख कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये जगह सनसेट प्वाइंट के लिए भी फेमस है। यहां आप परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ सूर्यास्त की खूबसूरत दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। सूरज ढलते ही रोशनी मंद होती है और जब हल्दी नदी की लहरों पर रोशनी पड़ती है तो उस खूबसूरती का कोई जवाब नहीं होता है। शायद, इसलिए इस जगह को प्रेमी पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है।
कुकराहाटी फेरी टर्मिनल- हल्दिया में मौजूद कुकराहाटी फेरी टर्मिनल कुकराहाटी पोर्ट के नाम से भी फेमस है। हुगली नदी के तट पर स्थित यह स्थान समूचे बंगाल के लिए प्रमुख आकर्षणों में से एक है और मनोरंजन के रूप में सबसे प्रसिद्ध स्थल है। ऐसे में अगर आप कुछ बेहतरीन नजारों का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं, तो फिर आप कुकराहाटी फेरी टर्मिनल परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ ज़रूर पहुंचना चाहिए।