भोपाल ।   सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना-2 है जो एक महत्वकांक्षी योजना है। हमारे यहां 42 लाख बेटियां मध्य प्रदेश के अंदर हैं। हमारी बेटियां 1500 के लगभग इस साल कालेज में आ आएंगी इन्हें 25 हजार रुपये दो किश्तों में देने का कैबिनेट ने निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस के कर्मचारियों के लिए अस्पताल 50 बेड की क्षमता का भदभदा में अलग से पुलिस के लिए ही बनाने का निर्णय कैबिनेट ने किया है। इसके फर्नीचर, मेडिकल, पदों के लिए आज राशि स्वीकृत हो गई है। एमएसएमई विकास नीति 2021 के अंतर्गत फर्नीचर और खिलौना इकाईयों को भी विशेष वित्तीय सहायता देने का भी सरकार ने निर्णय लिया है। इंदौर प्रेस क्लब के मासिक किराए में परिवर्तन करके दस हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया है। मासिक बड़ी राशि की छूट प्रेस क्लब को दी गई है।