इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर है। भारत आठ साल से इंग्लैंड में वनडे सीरीज नहीं जीत पाया है। टीम इंडिया 2014 के बाद वहां वनडे में अपना परचम लहराने उतरेगी। 2014 में टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था। उसके बाद 2018 में इंग्लैंड ने तीन में से दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया था। टीम इंडिया एक ही मैच जीत पाई थी। इस बार सीरीज जीतने के लिए टीम के अहम खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक वनडे के धुरंधर हैं। उनसे टीम प्रबंधन को बड़ी पारी की उम्मीद है। वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी की दिखाई देगी। रोहित शर्मा,हार्दिक पांड्या,सूर्यकुमार यादव,अर्शदीप सिंह,विराट कोहली पर सबकी नजर होगी।