आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के बाद अब प्रशंसकों को टूर्नामेंट के शेड्यूल का इंतजार है। बीसीसीआई अब तक यह फैसला नहीं कर पाया है कि 15वें सीजन का आयोजन कहां होगा। यह तय है कि सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के बाद अब प्रशंसकों को टूर्नामेंट के शेड्यूल का इंतजार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब तक यह फैसला नहीं कर पाया है कि 15वें सीजन का आयोजन कहां होगा। यह तय है कि सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे, लेकिन मैच के स्थानों को लेकर अंतिम फैसला अब तक नहीं हो पाया है। इसी बीच, यह जानकारी सामने आई है कि मुंबई को 55 और पुणे को 15 मैचों की मेजबानी दी जा सकती है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियन और डीवाई पाटिल स्टेडियम में टूर्नामेंट के मैच आयोजित हो सकते हैं। वहीं, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 15 मैच खेले जा सकते हैं। सभी टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक-दूसरे से चार-चार मैच खेलते नजर आ सकती है। वहीं, ब्रोबोर्न और पुणे में तीन-तीन मुकाबलों में आमने-सामने होंगी।