भोपाल के पास निजामुद्दीन-मदुरई एक्सप्रेस में एक युवक ने पंखे परफांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यात्रियों ने गार्ड को सूचना देने के बाद मिसरोद में ट्रेन रूकवाई गई। जिसके बाद जीआरपी और मिसरोद पुलिस ने फंदे से युवक को उतरवाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हबीबबंज जीआरपी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 12652 निजामुद्दीन-मदुरई एक्सप्रेस में मंगलवार शाम 5 बजे युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली थी। युवक लाइलोन रस्सी से जनरल बोगी में पंखे से फंदा बांधकर फांसी लगा ली। ट्रेन के गार्ड ने बताया कि बोगी में यात्री बहुत कम थे। 10 से 15 यात्री ही बोगी में थे। उनको यात्री ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद मिसेराद में गाड़ी को रूकवाया गया। युवक के पास से एक जनरल टिकट मिला। जो भोपाल से नागपुर का था। उसके पर्स में एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, जो राजाराम यादव के नाम से है। वहीं, उसके हाथ पर गोदना में प्रसाद लिखा था। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल उसके फर्स में मिले दस्तावेजों के आधार पर संपर्क कर युवक की पहचान की जा रही है।