मंदसौर ।  मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम कित्तूखेड़ी में करंट लगने से एक युवा किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसके खेत में विद्युत लाइन का तार चार दिन से नीचे तक लटका हुआ था। किसान ने इसकी शिकायत भी की थी पर ठीक नहीं किया था और न ही उसमे विद्युत प्रवाह बंद किया गया। इसका नतीजा यह हुआ कि गुरुवार को युवा किसान 42 वर्षीय रामसिंह पुत्र बापूसिंह करंट की चपेट में आ गया। बिजली कंपनी की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश छा गया। मंदसौर-मनासा मार्ग पर ग्राम झारड़ा में बस स्टेंड पर किसान का शव रख हंगामा किया। पुलिस मौके पर भी मौजूद है। मल्हारगढ़ तहसील के नारायणगढ थाना क्षेत्र के ग्राम कित्तूखेड़ी में खेत पर काम के दौरान करंट लगने से रामसिंह की मौत हुई।

बिजली कंपनी की लापरवाही

किसान की मौत के मामले में मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही साफ दिख रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रामसिंह ने कुछ दिनों पहले कंपनी के कार्यालय पर सूचना दी थी कि लटके हुए तार ठीक कर दे। यदि कंपनी के लोग इसे ठीक कर देते तो किसान की मौत नहीं होती।