संदिली, सुमेश, आशुतोष, मोनिशा और चारवी को खिताब
इन्दौर । सरताज अकादमी द्वारा आयोजित 55वीं सरताज लीग बैड़मिंटन स्पर्धा में जूनियर बालिका वर्ग का खिताब संदिली गोयल और जूनियर बालक वर्ग का खिताब सुमेश दीक्षित ने जीता। 13 वर्ष बालिका वर्ग में मोनिशा बड़जात्या और 15 वर्ष बालकों में आशुतोष बिन्नानी विजेता रहे। नवोदित समूह का खिताब चारवी जैन ने जीता।
नारायण बाग बाल विकास केन्द्र में हुई इस स्पर्धा में जूनियर बालिका फायनल में संदिली गायल ने प्रियांशी पटेल को 21-14, 21-17 से हराकर उलटफेर किया। लीग मैंच में प्रियांशी ने संदिली को हराया था। जूनियर बालक फायनल में सुमेश दीक्षित ने आशुतोष बिन्नानी को तीन गेमों के संघर्ष में 21-12, 19-21, 21-17 से हराया। 13 वर्ष बालिका खिताबी मुकाबले में मोनिशा बड़जात्या ने चारवी जैन को 21-9, 21-5 से पराजित किया। 15 वर्ष बालक वर्ग में आशुतोष बिन्नानी ने देवेश रावरे को 21-4, 21-12 से हराया। नवोदित समूह के फायनल में चारवी जैन ने वैदही पटेल को 15-6, 15-7 से शिकस्त दी। स्पर्धा के मुकाबले लीग आधार पर योनेक्स फेदर शटलकॉक से खेले गए। कोरोना काल में अनलॉक के बाद सरताज अकादमी द्वारा आयोजित यह तीसरी बैड़मिंटन स्पर्धा है।