भोपाल । एमपी में भीषण गर्मी के चलते जहां सड़कें सुनसान हैं वहीं इसका असर हवाई यातायात पर भी पड़ा। भोपाल में एयरपोर्ट के रनवे पर 72 पैसेंजर लेकर विमान खड़ा रहा। दरअसल शुक्रवार को इंडिगो की फ्लाइट को शाम 5:50 बजे राजाभोज एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन गर्मी के मौसम के कारण यह नहीं उड़ पाई। यह फ्लाइट करीब एक घंटे घंटे खड़ा रहा।
यहां बाहर का तापमान ज्यादा होने के चलते विमान का इंजन रिस्ट्रिक्टेड मोड में चला गया। इसके बाद विमान के क्रू मेंबर ने तापमान कम होने का इंतजार किया। तापमान कम होने के बाद ही विमान अपने गंतव्य के लिए उड़ पाया। फ्लाइट में 71 यात्री और एक शिशु थे। यात्रियों को अनाउंसमेंट कर इलकी सूचना भी दी गई थी कि विमान देरी से उड़ेगा। हालाकि इस दौरान विमान में एसी चालू था। यात्रियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी। शुक्रवार को भोपाल में दिन का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया है। राजा भोज एयरपोर्ट के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि अगर तापमान 40 से अधिक है तो ऐसी स्थिति में हवा का रुख अलग होता है वह विमान का सपोर्ट नहीं करती है। तापमान कम होने के बाद उड़ान भरी जा सकती है इसलिए फ्लाइट एक घंटा लेट हुई।