महू ।  महू शहर में एक बार फिर सैन्य क्षेत्र में बाघ दिखने की सूचना है। इसके साथ ही इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें बाघ जैसा दिखने वाला जानवर नजर आया है। पर वन विभाग ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि सीसीटीवी में जो जानवर दिखा है वह बाघ ही है। वन विभाग इसको लेकर जांच कर रहा है।

जानकारी के अनुसार महू के सैन्य क्षेत्र के आर्मी वार कालेज के गेट नंबर 3 के पास सीसीटीवी में एक जानवर रोड क्रास करते हुए नजर आया है। वीडियो रात करीब 11 बजे का है। वीडियो में यह स्पष्ट नहीं दिख रहा कि वह बाघ है। बाघ मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। डिप्टी रेंजर पवन जोशी का कहना है की सीसीटीवी ने दिखने वाला जानवर बाघ है यह स्पष्ट नहीं हुआ है। हम उसके पग मार्क तलाश रहे हैं। वह मिल जाए तो पता चल सकता है कि बाघ है या नहीं।