छत्तीसगढ़ में फिर एक बार बुधवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में 4 यात्री घायल हुए हैं। हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, राजधानी ट्रेवेल्स की स्लीपर बस बुधवार सुबह प्रयागराज से बिलासपुर के लिए आ रही थी। अभी बस बेलहगना में केंदा घाट के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। इस दौरान आसपास के लोगों ने देखा तो बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल यात्रियों को इलाज के लिए भेजा। सूचना मिलने पर पहुंची डायल-112 की टीम ने उन्हें स्थानीय अस्पताल लेकर गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। 

हादसे के समय बस में 25 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। घाटी पर मोड़ होने के चलते चालक नियंत्रण नहीं रख सका और पेड़ से टकरा गया। यह भी आशंका है कि ड्राइवर को झपकी आने के चलते हादसा हुआ हो। फिलहाल चालक को भी चोटें आई हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं अन्य यात्रियों को पुलिस ने दूसरी बस से बिलासपुर के लिए रवाना कर दिया है। बिलासपुर में दो दिन में दूसरी यात्री बस हादसे का शिकार हुई है।