श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी। मैच शुरू होने से पहले दो मिनट का मौन रखा गया। खिलाड़ियों ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मैच शुरू हुआ।  

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का निधन हो चुका है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच का दूसरा दिन शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। खेल शुरू होने से पहले दो मिनट का मौन रखा गया और भारतीय-श्रीलंका के खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। 52 साल के शेन वॉर्न थाइलैंड में बेहोशी की हालत में मिले थे और उन्हें नहीं बचाया जा सका। माना जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। शेन वॉर्न के अलावा खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रोडनी मार्श को भी श्रद्धांजलि दी। मार्श का निधन भी हार्ट अटैक की वजह से गुरुवार रात हुआ था। 

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिशन ने कहा है कि शेन वॉर्न को राजकीय अंतिम संस्कार के साथ विदा किया जाएगा। मॉरिशन ने इस महान क्रिकेट खिलाड़ी के निधन पर दुख जताया।