टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं। शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला पड़ोसी न्यूजीलैंड से होगा। वहीं, इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान की चुनौती होगी। चारों टीमें ग्रुप-1 में हैं। कंगारू टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड को इस बार ट्रॉफी जीतने का दावेदार माना जा रहा है। अफगान स्पिनरों के सामने उसकी परीक्षा होगी।पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का आमना-सामना हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस मैच में कीवी टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस हार का बदला लेने के लिए उत्सुक होगा। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं। 2016 के ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी तो ऑस्ट्रेलिया ने 2021 के फाइनल में बाजी मारी थी।