ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 के रूस में पहले मामले को लेकर पुष्टी कर दी गई है। कोरोना वायरस का यह स्ट्रेन BA.2 सबवैरिएंट की तरह ही है। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय उपभोक्ता स्वास्थ्य निगरानी संस्था Rospotrebnadzor के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि COVID-19 ओमिक्रान स्ट्रेन का एक अधिक संक्रामक सबवैरिएंट रूस में फैल रहा है।वहीं Rospotrebnadzor के सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट फर एपिडेमियोलाजी में जीनोम रिसर्च के प्रमुख कामिल खफीजोव ने संवाददाताओं को बताया कि दो राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं ने BA.4 सबलाइन के वायरल जीनोम को VGARus डेटाबेस में प्रस्तुत किया गया। वैज्ञानिक ने कहा कि BA.2 उपप्रकार अभी भी रूस में सभी नए 95 प्रतिशत मामलों का हिस्सा है। उन्होंने कहा, 'हाल ही में प्रकाशित कई अध्ययनों से पता चला है कि BA.4 और BA.5 वैरिएंट, ओमिक्रोन के शुरुआती रूपों की तुलना में थोड़ा अधिक पारगम्य हैं।'