सुस्त शुरुआत के बाद अब शेयर बाजार में तेजी दिखने लगी है। सेंसेक्स 229.35 अंकों की बढ़कर 58,617.28  के स्तर पर था। निफ्टी भी 55.45 अंकों की तेजी के साथ 17452 के स्तर पर है। निफ्टी टॉप गेनर में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिन्डाल्को और एनटीपीसी जैसे प्रमुख स्टॉक थे वहीं, टॉप लूजर में बीपीसीएल, एसबीआई, ब्रिटानिया, इन्फोसिस और डिविस लैब थे।सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट की शुरुआत सतर्क रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स महज 29 अंकों के फायदे के साथ 58417  के स्तर पर खुला तो वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने हरे निशान के साथ 17401 के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की।