ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कोहनी की चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ 29 मार्च से होने वाले वनडे और टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। स्मिथ अब रिहैबिलिटेशन करेंगे। उनकी जगह स्पिनर मिचेल स्वेप्सन को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। 32 साल के स्मिथ ने हाल में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में अपने करियर में सबसे तेज 8000 रन पूरे किए हैं और लिमिटेड ओवरों की सीरीज से उनका बाहर होना कंगारुओं के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स साइंस एंड खेल चिकित्सा प्रबंधक कोंटोरिस ने बताया कि स्मिथ का लिमिटेड ओवरों की सीरीज से हटना उन्हें पूरी तरह से फिट करने के लिए एक उपाय था और इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि भविष्य में उन्हें चोट से दूर रखा जाएगा। इस बीच, व्हाइट बॉल सीरीज के लिए स्मिथ की जगह स्वेप्सन को टीम में शामिल किया गया है। स्वेप्सन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक उन्होंने वनडे मैच नहीं खेले हैं। हालांकि उन्होंने 2018 में डेब्यू के बाद से सात टी20 मैच खेले हैं।