केंद्रीय मंत्रालयों, उनसे सम्बद्ध विभागों और संगठनों में ट्रांसलेटर और हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन कल यानि बुधवार, 20 जुलाई को जारी किया जाएगा। आयोग द्वारा एसएससी जेएचटी एग्जाम 2022 नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से एसएससी जेएचटी नोटिफिकेशन 2022 डाउनलोड कर सकेंगे।एसएससी जेएचटी एग्जाम 2022 नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जिसके लिए आखिरी तारीख 4 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन और फिर आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से निर्धारित तारीख तक कर लेना होगा।