पहाड़ के नीचे गुफा और उसमें भी भूल-भुलैया वाले रास्ते। यहां बच्चे अपने बचपन को जीते हुए छुप्पम-छुप्पाई खेलते हुए नजर आएंगे। इसी तरह खड़े हेलीकॉप्टर में सैर कर बच्चे अपने भविष्य के सपनों का पूरा आनंद ले सकेंगे। कुछ इस तरह तैयार किया जा रहा है चिल्ड्रन पार्क। बच्चों के लिए झूले और फाउंटेन सहित कई अन्य खेल कूद के इंतजाम पार्क में होंगे। सेक्टर-33ए में बनाए जा रहे चिल्ड्रन पार्क का काम तेजी से चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि एक से डेढ़ महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा।
नोएडा प्राधिकरण इस पार्क व शिवालिक मार्ग का निर्माण करीब 4.5 करोड़ रुपये की लागत से करवा रहा है। शिल्प हाट के पास पहले से बने पार्क को चिल्ड्रन पार्क में तब्दील किया जा रहा है। इसके लिए पाथ-वे व सिविल के काम लगभग पूरे हो गए हैं। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि अब झूले लगाने, पहाड़ तैयार करने व सुरंग बनाने व बच्चों के लिए छोटी बेंच लगवाने के हैं। इसके लिए संबंधित सामग्री आ चुकी है। जल्द ही इनको लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। नवंबर से दिसंबर तक प्रदूषण के कारण करीब एक महीने तक एनजीटी की रोक लगे होने के कारण यहां मिट्टी डालने का काम बंद पड़ा था। अब काम एक बार फिर शुरू हो चुका है। अभी करीब 25 प्रतिशत काम बचा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि पार्क तैयार होने में एक से डेढ़ महीने का समय लग जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि 20-25 फरवरी तक काम पूरा हो जाएगा। काम पूरा होते ही बच्चों के लिए यह पार्क खोल दिया जाएगा हालांकि चुनाव आचार संहिता लगे होने के कारण इसका औपचारिक शुभारंभ बाद में होगा। इस बारे में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश का कहना है कि पार्क का काम एक बार फिर शुरू हो चुका है। 14 साल तक की उम्र के बच्चों के लिए कई झूले, फाउंटेन, रंग-बिरंगी बेंच, फूल, ट्रैक व थोड़ा बहुत खेल कूद के अन्य इंतजाम किए जाएंगे। इसके साथ ही बच्चों को पार्क लेकर पहुंचने वाले अभिभावकों के बैठने के लिए अलग से बेंच लगाई जाएंगी।