आईपीएल 2022 शुरू होने वाला है। क्रिकेट के इस सबसे बड़े आयोजन में साउथ अफीका के कई खिलाड़ी शिरकत करते दिखेंगे। लेकिन, हम जिसकी बात करने जा रहे हैं, वो साउथ अफ्रीका का धाकड़ खिलाड़ी तो है लेकिन आईपीएल 2022 में खेलता हुआ नहीं दिखेगा। पर वो आईपीएल नहीं खेलेगा क्रिकेट साउथ अफ्रीका के प्रोविंशियल वनडे चैलेंज डिवीजन टू के मुकाबले में कैमरन डेलपोर्ट ने शानदार सैंकड़ा जड़ा है।क्वाजुलू नाटल इनलैंड की ओर से खेलते हुए कैमरन डेलपोर्ट ने नॉर्दर्न केप के खिलाफ मुकाबले में नाबाद शतक जड़ा, जो कि उनके लिस्ट ए करियर का चौथा शतक रहा। इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने अपनी टीम की जीत की डफली 31 गेंद पहले ही मैच में बजा दी।

ओपनिंग करने उतरे डेलपोर्ट ने अपनी टीम के लिए 135 गेंदों पर नाबाद 153 रन की पारी खेली। वो एक बार क्रीज पर उतरीं तो फिर टीम को जीत दिलाकर ही लौटीं। ये रन उन्होंने 267 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाए थे। इस दौरान 18 बार बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गेंद को बाउंड्री के पार किया। इसमें 13 बार उन्होंने चौका बटोरा और 5 बार छक्का जड़ा। डेलपोर्ट की इस दमदार पारी की बदौलत क्वाजुलू नाटल इनलैंड ने 44।5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया, और टूर्नामेंट में लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की। नॉर्दर्न केप की टीम को 266 रन पर समेटने में सबसे बड़ा रोल क्वाजुलू नाटल इनलैंड के 26 साल के गेंदबाज का रहा, जिसने अकेले ही 9।2 ओवर में 34 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया। लिस्ट ए क्रिकेट में कीथ नाम के इस गेंदबाज का ये दूसरा 5 विकेट शिकार है। गेंद से किए इनके प्रदर्शन ने अगर जीत की बुनियाद रखी तो उस पर बुलंद इमारत कैमरन डेलपोर्ट ने अपने बल्ले से खड़ी की।