प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न स्थिति की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह अधिकारियों के साथ समीक्षा की। लगातार बारिश से डेम के गेट खोलने से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। भोपाल में सोमवार रात से लगातार पानी गिर रहा है। इसके बाद भोपाल कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने आज रात से बारिश का दौर थमने की बात कही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंंगलवार सुबह से मुख्य सचिव, एसीएस राजेश राजौरा सहित संबंधि जिलों के कलेक्टर्स से फोन पर चर्चा की है। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर नर्मदापुरम, कलेक्टर नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा और भोपाल से फोन पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए है। प्रदेश में लगातार बारिश होने के कारण बरगी, बारना, तवा डैम के गेट खोलने के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा है।राजधानी भोपाल में दो दिनों से बारिश हो रही है। सोमवार रात में लगातार पानी गिर रहा है। इसके बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में संचालित समस्त शासकीय/ अशासकीय/नवोदय सीबीएसई/ आईसीएससी/ मदरसे से संबंधित समस्त प्राथमिक/ माध्यमिक/ हाई स्कूल/ हायर सेकंडरी विद्यालय में 16 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया।