गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हरा दिया। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 155 रन ही बना सकी। गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने नाबाद 87 रन बनाए। राजस्थान की हार के बावजूद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने हार्दिक पांड्या की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जीत का पूरा श्रेय पांड्या और उनकी टीम को जाता है।

'आप ये कह सकते हैं कि गुजरात ने 10-15 रन ज्यादा बनाए। लेकिन मैं बल्लेबाजों को क्रेडिट देना चाहूंगा। हार्दिक ने बहुत अच्छी पारी खेली। वे बहुत अच्छी तरह से खेले। अगर हमारे पास विकेट होते तो शायद हम स्कोर तक पहुंच जाते। हम रन रेट के हिसाब से काफी करीब थे। पावर प्ले  में हमारे पास अच्छी रन रेट थी। उन्होंने कहा, ''आज हार्दिक के लिए काफी अच्छा दिन था। उन्होंने अच्छी बैटिंग के साथ बॉलिंग और फील्डिंग भी की। मैंने गेम को समझने के लिए इस लीग में पर्याप्त मैच खेले हैं। हार के बाद जीत के साथ वापसी करना जरूरी होता है। कमबैक जरूरी है।