बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के आसपास के किसानों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। मुख्य नहर निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग ने भूमि अर्जन की प्रक्रिया पूरी की जानी है। सामाजिक समाधान दल ने इसकी सहमति भी दे दी है। सहमति के बाद अब नहर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। नहर निर्माण के बाद संेकर सहित आसपास के दो दर्जन से अधिक गांव के किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। बिलासपुर जिले के रतनपुर तहसील के सेंकर गांव में मुख्य नहर निर्माण के लिए भूमि का अर्जन किया जाना है। सामाजिक समाघान दल ने ग्राम सेंकर ग्राम में भू-अर्जन से पड़ने वाले प्रभाव का आंकलन किया।

रैन कोटा जलाशय योजना के नहर निर्माण कार्य भू अर्जन हेतु गठित सामाजिक समाघात समूह द्वारा 22 जनवरी को ग्राम पंचायत तेंदूभाटा में जनसुनवाई आयोजित की गई थी। मूल्यांकन में पाया गया कि सेंकर गांव में भू-अर्जन से 32 किसानों की 11.13 एकड़ भूमि प्रभावित हो रही है। समाघात दल ने किसानों से भी सहमति लिया और पाया कि अर्जित भूमि से कोई मकान आदि प्रभावित नहीं हो रहा है और न ही किसी भी परिवार के विस्थापन की संभावना है।