भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बुधवार से विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में शुरू होगा। रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला बेहद खास साबित हो सकता है। रोहित शर्मा पहली बार आईसीसी इवेंट के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। इसके अलावा उनके पास एक बेहद खास क्‍लब में शामिल होने का सुनहरा मौका है। रोहित शर्मा के पास अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका है। रोहित शर्मा को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 13,000 रन पूरे करने के लिए केवल 27 रन की दरकार है। रोहित शर्मा अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 13,000 या ज्‍यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बन जाएंगे।

रोहित शर्मा का ओपनिंग में रिकॉर्ड

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 12,973 रन बनाए हैं, जिसमें 38 शतक शामिल हैं। उनकी औसत 46.33 की रही। हिटमैन ने ज्‍यादा सफलता वनडे प्रारूप में हासिल की, जहां उन्‍होंने 157 मैचों में बतौर ओपनर 28 शतकों की मदद से 7807 रन बनाए। 2019 में टेस्‍ट प्रारूप में ओपनिंग करने के बाद भी रोहित शर्मा ने काफी सलफता हासिल की। रोहित शर्मा ने 22 टेस्‍ट में 7 शतकों की मदद से 1794 रन बनाए। रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दिग्‍गज ओपनर्स में से एक माना जाता है। उन्‍होंने 114 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 शतक की मदद से 3372 रन बनाए हैं।

सचिन-वीरू हैं रोहित से आगे

बता दें कि रोहित शर्मा से पहले केवल दो ही भारतीय ओपनर्स अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 13,000 या ज्‍यादा रन बना चुके हैं। ये दोनों कोई और नहीं बल्कि महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग हैं। वीरेंद्र सहवाग ने 15,758 रन बनाए। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 15,335 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा जैसे ही 27वां रन पूरा करेंगे तो इन दोनों दिग्‍गज बल्‍लेबाजों के स्‍पेशल क्‍लब में शामिल हो जाएंगे।