भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ के मैदान पर जैसे ही उतरे उन्होंने इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा अब टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। हालांकि अपने इस ऐतिहासिक मैच में रोहित शर्मा ने थोड़ा निराश किया और वो 14 गेंदों पर एक छक्का व एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर आउट हो गए।

रोहित शर्मा ने तोड़ा तिलकरत्ने दिलशान का रिकार्ड

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकार्ड रोहित शर्मा से पहले श्रीलंका के पूर्व ओपनर बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब रोहित शर्मा उनसे आगे निकल गए। दिलशान ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 35 मैच खेले थे, लेकिन रोहित शर्मा ने अपना 36वां मैच खेलकर उन्हें पीछे धकेल दिया। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में शाहिद अफरीदी, ड्वेन ब्रावो और शोएब मलिक संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं।