मेलबर्न । भारत और पाकिस्तान टीम के बीच रविवार को होने वाले मैच में बारिश की आशंका के बीच ही दोनो ही टीमों के कप्ताने ने कहा है कि वे किसी भी प्रकार के हालातों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों ने यहां पहुंचने के लिए पर्याप्त अभ्यास भी किया है।  भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से जब बारिश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम किसी भी प्रकार से खेलने के लिए तैयार है। फिर चाहे 20 ओवर का मैच हो या पांच ओवर का। वहीं पाक कप्तान बाबर आजम ने कहा कि देखिए मौसम हमारे हाथ में नहीं है परन्तु एक खिलाड़ी और बतौर कप्तान मैं चाहूंगा कि मैच हो। आजम ने कहा, ‘ जो भी स्थिति हो, हम तैयार हैं अपना सौ फीसदी देने के लिए।’ बाबर ने यह भी कहा कि बल्लेबाज फखर जमां अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और वह भारत के खिलाफ मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस मैच के लिए सभी टिकट पहले ही बिक गये हैं पर मौसम विभाग की बारिश की संभावना वाली रिपोर्ट से दर्शक आशंकित बने हुए हैं।