नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से की मुलाकात। विदेश मंत्री सऊद के अनुसार, पीएम दहल और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच बिजली व्यापार सहित द्विपक्षीय हितों और चिंताओं के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी। इसी तरह नेपाल के ऊर्जा और पनबिजली क्षेत्र, व्यापार और परिवहन एवं वायुमार्ग में भारतीय निवेश को बढ़ावा देने पर भी चर्चा होगी।
नेपाल ने भारत के साथ दीर्घकालिक ऊर्जा व्यापार के मुद्दे को भी प्राथमिकता दी है। इसी तरह, नेपाल भारत से बांग्लादेश में बिजली व्यापार का मार्ग प्रशस्त करने का आग्रह करता रहा है। बांग्लादेश पहले ही नेपाल के साथ 50 मेगावाट बिजली तत्काल लेने पर सहमत हो चुका है।