IPL जहां रातों-रात खिलाड़ियों की तकदीर बदल जाती है | IPL…जहां पलभर में एक गरीब खिलाड़ी करोड़पति बन जाता है | IPL…जो पूरी दुनिया के क्रिकेटरों के लिए अपना टैलेंट दिखाने का सबसे बड़ा मंच है उसी IPL को पीसीबी चीफ रमीज राजा ने चुनौती दी है | दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के खिलाफ रमीज राजा ने जो बयान दिया है उसके बाद उनका सोशल मीडिया पर मजाक बना हुआ है | आखिर रमीज राजा ने ऐसा क्या कह दिया कि लोग उनकी बातों को हजम नहीं कर पा रहे हैं | दरअसल रमीज राजा ने सोमवार को बयान दिया कि अगर पाकिस्तान सुपर लीग  ऑक्शन मॉडल में उतर गया तो फिर कोई आईपीएल नहीं खेलेगा |

रमीज राजा ने क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए कहा, ‘अब पीएसएल  को ऑक्शन मॉडल में जाने की जरूरत है | मैं अगले साल से ऑक्शन मॉडल में जाना चाहता हूं | हम इस मुद्दे पर फ्रेंचाइजी मालिकों से बात करेंगे |’ रमीज राजा ने कहा, ‘ये पैसे का खेल है | जब पाकिस्तान में क्रिकेट की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी तो पाकिस्तान की इज्जत भी बढ़ेगी | पाकिस्तान क्रिकेट की आर्थिक अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा साधन पीएसएल है | हम अगर पीएसएल को ऑक्शन मॉडल में ले जाएंगे तो फ्रेंचाइजियों की कमाई बढ़ेगी और फिर देखेंगे कि कौन पीएसएल की जगह आईपीएल में खेलता है |’