शिमला ।  हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और बारालाचा ला जिले में भारी बर्फबारी के बाद वहां फंसे कई वाहनों सहित 250 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि मौके से 120 वाहनों को निकाला गया और अन्य फंसे वाहनों को निकालने का प्रयास जारी है।
पुलिस ने बताया कि वाहनों को निकालने के लिए लाहौल और स्पीति पुलिस, सीमा सड़क संगठन और ‘माउंटेन जर्नी जिस्पा की टीम अब संयुक्त अभियान चला रही है। बारालाचा से आ रहे एक पर्यटक ने अधिकारियों को बताया था कि बारालाचा ला में भारी बर्फबारी के बाद लगभग 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है और इसमें 400 से भी अधिक वाहन फंस गए हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने शुक्रवार शाम को बचाव अभियान शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि जाम की सूचना मिलते ही दारचा से एक पुलिस दल रवाना किया गया और इस अभियान में लाहौल होटलायर एसोसिएशन, टूरिज्म सोसाइटी और माउंटेन जर्नी जिस्पा की एक अन्य टीम शामिल हुई, जबकि बचाव अभियान के लिए केलांग से दो पुलिस दल भेजे गए। उन्होंने बताया कि वहां फंसे लोगों को चिकित्सा सहायता भी प्रदान की गई है।
पलिस ने बताया कि 15 से 16 घंटे के इस अभियान में हल्के मोटर वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि भारी मोटर वाहनों को हटाया जा रहा है। लाहौल एवं स्पीति के पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने जिले में आने वाले पर्यटकों से पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।