ओडिशा के कालाहांडी जिले में मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ में तीन माओवादियों को मार गिराया। दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई। एक अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ तापरेंग-लुदेनगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट के पास कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान हुई। इसमें तीन माओवादी मारे गए, जबकि गोलीबारी में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी घायल हुए हैं।अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मी को पैर में गोली लगी और उन्हें तुरंत ही बलंगीर के पास भीमा भोई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। घायल डीएसपी फिलहाल खतरे से बाहर हैं और उन्हें बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर लाया जा रहा है।

जंगल के इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है। खासकर कालाहांडी-कंधमाल जिले के बॉर्डर पर पुलिस ने चौकसी बढ़ाई है।ओडिशा के डीजीपी के मुताबिक, घटनास्थल से एक एके-47 बरामद की गई है, जो कि इस बात की ओर इशारा करता है कि मारे गए माओवादी सीपीआई (माओवादी) के क्षेत्रीय कमेटी के सदस्य थे।पुलिस ने बताया कि माओवादी आठ मई से सप्ताह भर चलने वाले जन संपर्क कार्यक्रम जन अधिकार अभियान का पालन कर रहे हैं और इस अभियान को देखते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। मंगलवार की घटना के बाद ओडिशा पुलिस ने राज्य के सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।