हर खिलाड़ी चाहता है कि उसके क्रिकेट करियर का सुनहरा अंत हो। एक बल्लेबाज के लिए आखिरी पारी में अगर उसके बल्ले से शतक निकल जाए, तो इससे बड़ी बात नहीं हो सकती। कुछ ऐसा है न्यूजीलैंड  के 38 साल के बल्लेबाज अनारू किचन के साथ भी, जिन्होंने अपने 14 साल के करियर को शानदार शतक के साथ आखिरी सलामी दी है। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 7 छक्के उड़ाए और शतक की दहलीज तो सिर्फ 89 गेंदों पर ही लांघ दी। ये कमाल उन्होंने न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी में किया है। हालांकि, उनके बल्ले से निकले दमदार शतक के बावजूद भी मुकाबले में उनकी टीम की हार हुई। अनारू किचन ने न्यूजीलैंड की ओर से इंटरनेशन डेब्यू साल 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले टी20 से किया था। उन्होंने कुल 5 टी20 में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। लेकिन, इसमें वो कुछ खास कर नहीं सके। बतौर ऑलराउंडर उन्होंने इन 5 टी20 में 38 रन बनाए और 2 विकेट हासिल किए। घरेलू क्रिकेट में ओटागो वोल्ट्स के लिए खेलने वाले अनारू किचन ने अपनी आखिरी पारी ऑकलैंड एसेज के खिलाफ खेली। घरेलू क्रिकेट की अपनी आखिरी पारी में 95 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 106 रन बनाए