माउंट माउंगानुई । भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां मैदान में उतरते ही एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ ही मिताली सबसे ज्यादा छह आइसीसी महिला विश्व कप खेलने वाली विश्व की पहली क्रिकेटर बनी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हुए इस मुकाबले में मिताली बड़ा स्कोर नहीं बना पायीं और केवल छह रनों पर ही आउट हो गयीं। 
मिताली से पहले डेबी हाक्ले और कारलोट एडवर्ड्स का सबसे ज्यादा पांच-पांच महिला विश्वकप खेलने का रिकार्ड था। वहीं तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और कैथरीन ब्रंट का भी यह पांचवां महिला विश्व कप टूर्नामेंट है। मिताली ने साल 2022 से पहले 2000, 2005, 2009, 2013 और 2017 महिला विश्व कप में भी भाग लिया था। वहीं पुरुष खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने छह-छह एकदिवसीय विश्व कप खेले हैं। अब मिताली राज ने इन दोनों की बराबरी कर ली। तेंदुलकर ने भारत के लिए 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 एकदिवसीय विश्व कप में भाग लिया था। मिताली ने अब तक 226 एकदिवसीय मैच खेले हैं।