वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने अब गेंद से कमाल किया है। 31 साल के इस गेंदबाज ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक हासिल की है। वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं। माइकल ब्रेसवेल के इस प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले को 88 रनों के अंतर से जीत लिया है। इस जीत से उसने दो मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

माइकल ब्रेसवेल ने इस मुकाबले में महज 5 बॉल फेंकी हैं और 5 रन खर्च करके तीन विकेट लगा दिए हैं। 13 ओवर के बाद जब कप्तान मिशेल सेंटनर ने ब्रेसवेल को गेंद थमाई तब आयरलैंड का स्कोर 7 विकेट पर 86 रन था और उसकी वापसी के कुछ चांस थे। मैकार्थी ने पहली गेंद पर चौका लगाने के साथ अगली गेंद पर एक रन लिया। इसके बाद स्ट्राइक पर आए मार्क अडायर डीप मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट मारने के प्रयास में 27 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद स्ट्राइक पर आए मैकार्थी से ब्रेसवेल ने बदला लिया और उन्हें भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। ब्रेसवेल ने क्रिग क्रेग यंग को आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की। माइकल ब्रेसवेल ने वनडे सीरीज में अपने बल्ले का जौहर दिखा चुके हैं।